उद्यमियों की समस्या निस्तारित करने को सरकार प्रतिबद्ध : मयूर माहेश्वरी

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) उद्यमिता वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST)
उद्यमियों की समस्या निस्तारित करने को सरकार प्रतिबद्ध : मयूर माहेश्वरी
उद्यमियों की समस्या निस्तारित करने को सरकार प्रतिबद्ध : मयूर माहेश्वरी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) उद्यमिता विकास व प्रोत्साहन गोष्ठी के जरिये उद्यमियों की शिकायतों व उद्योगों के विकास के लिए लगातार संपर्क स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने साइट पांच स्थित यूपीसीडा कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।

सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों के हित के लिए गंभीर है। कोई भी उद्यमी विभागीय पोर्टल पर समस्या को रख सकता है जिसे तय समय में निस्तारित कराया जाएगा। कोविड-19 की चुनौतियों के बीच उद्योगों को फिर से पटरी पर लाना है। नए उद्योग व निवेश पर ध्यान केंद्रित करना है। यूपीसीडा की 21 नई सेवाओं को शामिल करने के साथ अब 20 विभागों द्वारा निवेश मित्र एप के जरिए सेवाएं दी जा रही हैं। नई सेवाओं में आवेदन व भुगतान, नए उत्पाद, परियोजना परिवर्तन, लीज डीड निष्पादन व पंजीयन, निरस्तीकरण के बाद भूखंड की बहाली, आवंटी की मृत्यु के बाद कानूनी उत्तराधिकारी की मान्यता प्राप्त करने, फर्म कंपनी के पुनर्गठन अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, भूखंड हस्तांतरण, आवंटन, भूखंड की किराए पर दिए जाने की सुविधा आदि शामिल हैं। इस दौरान उद्यमियों ने अवस्थापना सुविधाओं को और बेहतर करने की मांग की। यूपीसीडा की 21 नई सेवाओं को शामिल करने के साथ अब 20 विभागों द्वारा निवेश मित्र एप के जरिए सेवाएं दी जा रही हैं। इस मौके पर यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा, आइआइए के चेयरमैन विशारद गौतम, अमित, संजीव शर्मा, जितेंद्र पारिख, एसपी शर्मा, बीआर भाटी, एडी पांडे समेत कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी