गूगल अर्थ के आगे प्राधिकरण की जीआइएस योजना ध्वस्त

गूगल अर्थ के आगे प्राधिकरण की ग्लोबल इंफारमेशन सिस्टम (जीआईएस) योजना धवस्त हो चुकी है। इस योजना को प्राधिकरण ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के लिए सलाहकार कंपनी सिस्टम के तहत कुछ बेहतर नहीं कर सकी थी। वह सिर्फ वहीं तथ्य ही बता रही थी जिसे गूगल अर्थ में साफ तौर पर देखा जा सकता है। लिहाजा सलाहकार कंपनी द्वारा नोएडा प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट के जीआईएस विकल्प पर अपलोड किया गया डिजिटल मानचित्र भी हटा लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 02:03 AM (IST)
गूगल अर्थ के आगे प्राधिकरण की जीआइएस योजना ध्वस्त
गूगल अर्थ के आगे प्राधिकरण की जीआइएस योजना ध्वस्त

जागरण संवाददाता, नोएडा :

गूगल अर्थ के आगे प्राधिकरण की ग्लोबल इंफारमेशन सिस्टम (जीआइएस) योजना धवस्त हो चुकी है। इस योजना को प्राधिकरण ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के लिए सलाहकार कंपनी सिस्टम के तहत कुछ बेहतर नहीं कर सकी थी। वह सिर्फ वही तथ्य बता रही थी जिसे गूगल अर्थ में साफ तौर पर देखा जा सकता है। लिहाजा सलाहकार कंपनी द्वारा नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जीआइएस विकल्प पर अपलोड किया गया डिजिटल मानचित्र भी हटा लिया गया है।

प्राधिकरण की योजना थी कि पूरे शहर का एक डिजिटल नक्शा तैयार किया जाए। जिसमें भूखंडों व आवंटी की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही खाली प्लाटो को भी देखा जा सके। इसमे प्लाट की लोकेशन, एरिया व आसपास के क्षेत्र की जानकारी शामिल थी। यही नहीं प्ला¨नग थी कि इस तरह के नक्शे के जरिए प्राधिकरण अपनी योजनाओं का क्रियान्वन भी आसानी से कर सकता था। इन्हीं तथ्यों के साथ प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी का चयन किया था। जिसने अधिकारियों के समक्ष तीन बार प्रस्तुतीकरण किया, लेकिन तीनों ही बार वह सिर्फ उतना ही दिख पाया जितना गूगल अर्थ पर मौजूद है। ऐसे में प्राधिकरण ने इस योजना को फिजूल खर्ची मानते हुए स्थगित कर दिया है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि यदि भविष्य में ऐसी किसी तकनीक की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए दोबारा से प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी