केंद्रों के निर्धारण से पहले होगी जियो टैगिग

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:24 PM (IST)
केंद्रों के निर्धारण से पहले होगी जियो टैगिग
केंद्रों के निर्धारण से पहले होगी जियो टैगिग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड पंजीकरण के बाद अब केंद्र निर्धारण का काम शुरू हो गया है। विद्यालय स्तर से बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी गई है। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य दो दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की जियो टैगिग करनी होगी। इसके बाद आनलाइन ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। 24 नवंबर को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

जिला विद्यालयी निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण को लेकर आदेश जारी किया गया है। बालिकाओं के लिए परीक्षा केंद्र अपने ही विद्यालय में रहेगा। यह संभव न हो तो विद्यालय की पांच किमी की परिधि में केंद्र रहेगा। वहीं, बालकों के लिए परीक्षा केंद्र उनके विद्यालय के 10 किमी की परिधि में रहेगा। विद्यालय स्तर से अपलोड की गई सूचनाओं में अगर कोई परिवर्तन है तो विद्यालयों को पुन: सूचना अपलोड करनी होगी। मंडल स्तर से जिले के 15 विद्यालयों द्वारा दी गई सूचनाओं का औचक निरीक्षण कर सत्यापन कराया जाएगा। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौके पर जाकर जियो लोकेशन अपलोड करेंगे। एक केंद्र पर न्यूनतम 250 और अधिकतम 1200 परीक्षार्थी होंगे। छह-छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्र वाले विद्यालयों के सामने दस फीट चौड़ी सड़क होना अनिवार्य है। इससे कम चौड़ी सड़क के पास वाले विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। पूर्व में ब्लैक लिस्टेड रहे, प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्यों के बीच विवाद वाले स्कूलों को भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा। हास्टल वाले विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी