गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा कार बेचने के नाम पर महिला संग धोखाधड़ी करने के आरोपित को शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:52 PM (IST)
गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कार बेचने के नाम पर महिला संग धोखाधड़ी करने के आरोपित को शनिवार को फेस तीन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी निवासी अनिल रावत के रूप में हुई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया बीते पांच जुलाई को गाजियाबाद निवासी भावना गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि क्राउन होंडा के सेल्स पर्सन अनिल रावत सहित अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की है। महिला ने बताया कि होंडा अमेज गाड़ी की बुकिग के लिए आरोपितों ने पहले 21 हजार रुपये लिए। इसके बाद अलग-अलग समय में आरोपितों ने महिला से कंपनी के एकाउंट और फोन नंबर पर 5,30,716 रुपये डलवा लिए। बाद में आरोपितों ने न तो गाड़ी दी और न ही पैसा वापस किया। महिला ने जब रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपितों ने पीड़िता और उसके स्वजन को जान से मारने की धमकी थी। पिछले कई महीने से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी क्रम में आरोपित अनिल रावत को पुलिस ने मामूरा से गिरफ्तार कर लिया। मामले से जुड़े अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी