आइफोन का झांसा देकर 31 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-22 में रहने वाले युवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर 15 हज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:49 PM (IST)
आइफोन का झांसा देकर 31 हजार की ठगी
आइफोन का झांसा देकर 31 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-22 में रहने वाले युवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर 15 हजार रुपये में आइफोन 11 प्रो का झांसा देकर 31 हजार 500 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत साइबर सेल से की है। साइबर सेल के आदेश पर थाना सेक्टर-24 में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, रितिक शर्मा सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहते हैं। बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शॉपिग अमेजॉन ई से मैसेज आया। मैसेज में 15 हजार रुपये में आइफोन-11 प्रो देने की बात कही गई थी। मैसेज भेजने वाले शख्स ने बुकिग के लिए 500 रुपये ई वॉलेट पर भेजने के लिए कहा। साथ ही इसके लिए क्यूआर कोड भी भेजा गया। उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन कर 500 भेज रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें एक शख्स ने कॉल कर कहा कि उनके फोन पर ऑर्डर आइडी सेंड कर दी गई है और आपको दो हजार रुपये अभी भेजने होंगे। जिसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय बनकर जालसाज ने रितिक को फोन किया और कहा कि आपका पेमेंट पेंडिग दिखा रहा है और उसने 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। रितिक ने 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। मगर जालसाज ने कहा कि एक बार में ही 15 हजार रुपये ट्रांसफर करना होगा। उन्होंने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि आपकी पेमेंट पूरी हो गई है और मैं कल सुबह आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी दूंगा। इसके अगले ही दिन डिलीवरी बॉय बनकर जालसाज ने फिर फोन किया और कहा कि आपका पांच हजार रुपये जीएसटी रह गया है, जो तुरंत जमा करना होगा। उन्होंने पांच हजार रुपये फिर जमा कर दिए। इसके जालसाज ने कहा कि हमारा ऑफिस एफ-220 सेक्टर-22 में और आप आकर अपना प्रोडक्ट ले लें। जब वह बताते गए स्थान पर पहुंचे तो वहां कोई शख्स नहीं मिला। जिसके बाद ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर सेल से की है।

chat bot
आपका साथी