ठगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद फिर हुई ठगी

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की पारिवारिक परेशानी दूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:18 PM (IST)
ठगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद फिर हुई ठगी
ठगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद फिर हुई ठगी

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की पारिवारिक परेशानी दूर करने के बहाने पहले तो ठगों ने ज्योतिष बनकर ठगी की। जब महिला ने ठगी की शिकायत करने के लिए इंटरनेट के जरिये मिले नंबर पर नेशनल कंज्यूमर शिकायत बोर्ड के पास फोन किया तो यहां भी बोर्ड का सदस्य बन ठग ने दोबारा महिला के साथ ठगी कर ली। महिला की ओर से दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों की तलाश में जुट गई है। शिकायत में सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकान सोसायटी निवासी शिल्पी वर्मा ने बताया कि पारिवारिक परेशानियों के चलते उन्होंने कुछ दिन पहले इंटरनेट से नंबर लेकर एक कथित ज्योतिषी के पास फोन किया। ज्योतिष ने महिला से कहा कि वह चंडीगढ़ निवासी आनंद है। आनंद ने पूजा-पाठ कर सारी परेशानी दूर करने की बात कही और एवज में 11 हजार 500 रुपये मांगे। फिर महिला ने उसे गूगल पे के माध्यम से 31 अगस्त को पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ज्योतिषी ने बिना पूजा किए फिर से 40 हजार रुपये की मांग की। ठगी का अहसास होने पर जब महिला ने पैसे देने से इन्कार किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने इंटरनेट से नंबर लेकर नेशनल कंज्यूमर शिकायत बोर्ड पर शिकायत की। महिला के पास 2 अक्टूबर को एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बोर्ड का सदस्य बताया। उसने कहा आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच आरोपित ने महिला से बैंक डिटेल की जानकारी ले ली और खाते से 36 हजार रुपये निकाल लिए।

chat bot
आपका साथी