चोरी की योजना बनाते चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

संस दादरी दादरी क्षेत्र स्थित रूपवास गांव के गोल चक्कर के पास से पुलिस ने बुधवार देर रात चोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST)
चोरी की योजना बनाते चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
चोरी की योजना बनाते चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

संस, दादरी : दादरी क्षेत्र स्थित रूपवास गांव के गोल चक्कर के पास से पुलिस ने बुधवार देर रात चोरी की योजना बनाते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित क्षेत्र की रेकी करते थे, रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी में प्रयोग करने वाले हथियार, चोरी के मोबाइल फोन व मोटर साइकिल बरामद की है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया बुधवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस टीम रूपवास गांव के गोल चक्कर के पास गश्त कर रही थी, तभी वहां चार युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले। संदेह होने पर पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की बात कबूल की। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी भूपेंद्र उर्फ लाला, दादरी के कटहेरा रोड निवासी उसमान उर्फ चूहा, दादरी की एस्कॉर्ट कालोनी निवासी आशू व मोहित निवासी मयूर विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई मोटर साइकिल, एक तमंचा, चाकू व चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित गिरोह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी करने से पहले गिरोह के दो सदस्य क्षेत्र की रेकी करते थे। आरोपितों पर वाहन व मोबाइल फोन चोरी करने के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी