चार वर्षीय बच्ची समेत चार में कोरोना , 9 मरीज हुए डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:02 AM (IST)
चार वर्षीय बच्ची समेत चार में कोरोना , 9 मरीज हुए डिस्चार्ज
चार वर्षीय बच्ची समेत चार में कोरोना , 9 मरीज हुए डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना 3 से 5 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट रहे हैं। बुधवार को भी 9 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी, जबकि चार वर्षीय बच्ची समेत चार लोग संक्रमित मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 366 हो गई है, जबकि 253 पूरी तरह ठीक हो चुके। इसके अलावा पांच मरीजों की मौत भी हुई है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी के अनुसार बुधवार को चार नए कोरोना के मरीज मिले। इनमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला, 35 वर्षीय युवक और चार वर्षीय बच्ची भी शामिल है। बताया गया कि तीनों सेक्टर-16ए स्थित एक निजी कंपनी के संपर्क में आकर बीमार पड़े हैं। इसके अलावा एक 38 वर्षीय महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेद में रहने वाली है। महिला को संक्रमण कैसे हुआ यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। साथ ही बुधवार को विभिन्न आइसोलेशन वार्ड से 9 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इसमें दो मरीज सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई से है, 27 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हराया है। जबकि ग्रेटर नोएडा के जिम्स से 7 मरीजों डिस्चार्ज हुए। इनमें 6 पुरुष और एक महिला शामिल है।

--

781 लोगों की हुई स्क्रीनिग

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मामूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 समेत 12 संवेदनशील इलाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कुल 781 लोगों की स्क्रीनिग की गई। इसमे 9 लोगों को बुखार की शिकायत मिली, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---

chat bot
आपका साथी