पहली बार कोरोना संक्रमित एक हजार के पार, नौ की मौत

जागरण संवाददाता नोएडा स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना का कहर थमन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:46 PM (IST)
पहली बार कोरोना संक्रमित एक हजार के पार, नौ की मौत
पहली बार कोरोना संक्रमित एक हजार के पार, नौ की मौत

जागरण संवाददाता, नोएडा : स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पहली बार जिले में एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई। शुक्रवार को 1,064 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि नौ संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में से एक हजार से अधिक संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया और गंभीर लक्षण वाले सिर्फ 30 संक्रमित को कोविड अस्पतालों में भर्ती किया है। 353 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पांच संक्रमितों की मौत सेक्टर-39 कोविड अस्पताल, दो की जिम्स व दो ने शारदा अस्पताल में दम तोड़ा है। सभी मृतक कोरोना के साथ ही गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। सबसे अधिक संक्रमित सेक्टर-62 व गौर सिटी-2 में ही मिल रहे हैं। वहीं, छपरौला, साकीपुर, दादूपुर, दुजाना, दादरी, चिपयाना बुजुर्ग, गिरधरपुर, एच्छर, चिटेहरा आदि गांवों में भी संक्रमण दबे पांव पैर पसार रहा है। वहीं, अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33,733 हो गया है, इनमें 28,808 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 137 लोगों की मौत हो चुकी। राहत की बात यह भी है कि प्रदेश के बड़े जिलों के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर में तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं और मृत्युदर भी कम है। 24 घंटे में 7,699 संदिग्धों की जांच की गई। अबतक जिले में कुल 9.10 लाख लोगों की जांच हो चुकी है।

---

23 दिनों में 46 लोगों की मौत

जिले में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल के 23 दिनों में अबतक 7,637 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें 46 संक्रमितों की मौत हो चुकी और 3,125 स्वस्थ हुए है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण और मृत्युदर को रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन स्थिति हाथ से निकलती जा रही है।

---

7,821 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले में शुक्रवार को 7,821 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। 38 सरकारी अस्पतालों में 4,243 व 33 निजी अस्पतालों 3,578 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,059 बुजुर्गों ने पहली और 2,383 ने दूसरी डोज ली। 45 से 59 वर्ष के बीच 3,636 लोगों ने पहली और 572 ने दूसरी खुराक ली। 34 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली और 62 ने दूसरी व 22 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों ने पहली और 53 ने दूसरी डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया।

chat bot
आपका साथी