फालोअप ओपीडी शुरू, तीन मरीजों ने लिया उपचार

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में सोमवार को कोरोना से ठीक हो च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:16 PM (IST)
फालोअप ओपीडी शुरू, तीन मरीजों ने लिया उपचार
फालोअप ओपीडी शुरू, तीन मरीजों ने लिया उपचार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में सोमवार को कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए फालोअप ओपीडी शुरू हुई। पहले दिन तीन लोगों ने पहुंचकर उपचार कराया और परामर्श के बाद दवा ली।

बता दें कि कोविड अस्पताल चाइल्ड पीजीआइ में 150 बिस्तरों की व्यवस्था है। यहां अभी तक 570 संक्रमितों का सफल इलाज हो चुका है और करीब 180 बच्चे कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। खास बात यह है कि अस्पताल में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। चाइल्ड पीजीआइ के प्रवक्ता डॉ. मेजर बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना से ठीक हो चुके कुछ संक्रमितों में दोबारा कोविड के लक्षण देखे जा रहे हैं। वहीं, कई लोग दूसरी बार भी संक्रमित हो चुके हैं। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने पोस्ट कोविड क्लीनिक के नाम से फालोअप ओपीडी की शुरुआत की है। ओपीडी में डॉ. उमेश शुक्ला ने मरीजों का उपचार किया। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी जांच मुफ्त में की जाएगी। मरीज को परेशानी होने पर शारीरिक व मानसिक जांच के अलावा एक्स-रे, ईसीजी और एंटीबॉडी लेवल भी जाना जाएगा। बताया कि इस पहल के जरिये कोरोना के बाद शरीर में होने वाले बदलाव को लेकर नई जानकारियां जुटाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी