पुलिस कार्यालयों व थानों में फहराया गया ध्वज

पुलिस आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:00 PM (IST)
पुलिस कार्यालयों व थानों में फहराया गया ध्वज
पुलिस कार्यालयों व थानों में फहराया गया ध्वज

जागरण संवाददाता, नोएडा : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। नोएडा जोन के सभी पुलिस कार्यालयों व थानों में भी ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को पूरी इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी की शपथ दिलाई। कोरोना महामारी के दौरान खुद के साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। सेक्टर-14ए स्थित यातायात कार्यालय में डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस ने नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। पुलिसकर्मियों को पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए काम करने की शपथ दिलाई। डीसीपी ट्रैफिक ने नोएडा शहर में पहली बार सड़क पर यातायात व्यवस्था संभालने वाली महिला आरक्षी अरुणा सहरावत, अक्षिता अग्रवाल, संगीता व लॉकडाउन के दौरान एक महिला की बीच सड़क कार का टायर पंचर होने पर स्टेपनी बदलने वाले सिपाही दीपक पार्चा को भी सम्मानित किया गया। वहीं सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में डीसीपी संकल्प शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा शहर के एसीपी कार्यालय व थानों में भी ध्वजारोहण हुआ।

chat bot
आपका साथी