ग्रेनो में छह छात्रों ने 99.8 फीसद अंकों के साथ शीर्ष पर रहे

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:33 PM (IST)
ग्रेनो में छह छात्रों ने 99.8 फीसद अंकों के साथ शीर्ष पर रहे
ग्रेनो में छह छात्रों ने 99.8 फीसद अंकों के साथ शीर्ष पर रहे

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। सुबह से उत्साहित विद्यार्थियों ने दोपहर लगभग 12 बजे परिणाम जानने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया। अच्छे नंबरों से पास होने की खुशी छात्रों ने स्वजन व दोस्तों के साथ साझा की। स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने फोन पर छात्रों को बधाई दी।

कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने इस बार परीक्षा न कराने का निर्णय लिया था। ऐसे में परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को झटका लगा था। सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्रों ने नब्बे फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। अधिकतर छात्रों को उम्मीद के अनुरूप ही नंबर प्राप्त हुआ। छह विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से प्राप्त किए सर्वाधिक अंक

ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले पांच छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से 99.8 फीसद अंक प्राप्त किए। रायन स्कूल की छात्रा ध्रुवी सिंह, छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव व कुशाग्र मिश्रा ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त किए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो छात्र प्रियांशु चमौली व अंकुर चोंगदार ने भी 99.8 फीसद अंक प्राप्त किया। जेपी पब्लिक स्कूल की छात्रा पर्व गुप्ता ने भी 99.8 फीसद अंक प्राप्त किए।

----------

डाक्टर व इंजीनियर बनना है होनहारों का सपना

सुबह से परिणाम जानने की चिता थी। परिणाम देखकर खुशी हुई। स्कूल में टॉप करना गर्व की बात है। परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए लगातार चार घंटे तक पढ़ाई की थी। सपना है कि बड़े होकर डाक्टर बने।

-अंकुर चोंगदार, दिल्ली पब्लिक स्कूल

----------

परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप अंक प्राप्त किए हैं। उम्मीद थी कि आफ लाइन परीक्षा का आयोजन होगा। बाद में परीक्षा न कराने का निर्णय लिया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह सही था। आगे चल कर इंजीनियर बनना है।

-ध्रुवी सिंह, रायन स्कूल

----------

परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से छह घंटे तक पढ़ाई की थी। स्वजन के साथ ही स्कूल के अध्यापकों ने भी परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की थी। मेहनत का परिणाम अच्छे नंबरों के रूप में सामने आया है। बचपन से डाक्टर बनने की इच्छा है।

पर्व गुप्ता, जेपी पब्लिक स्कूल

--------- स्कूल टॉप करने वाले छात्र पास फीसद

रायन इंटरनेशनल स्कूल ध्रुवी, कार्तिकेय व कुशाग्र 99.8 फीसद

दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रियांशु व अंकुर 99.8 फीसद

जेपी पब्लिक स्कूल पर्व गुप्ता 99.8 फीसद

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल विप्लव रजौरा 97.4 फीसद

रामईश इंटर नेशनल तशु विधुड़ी 98.2 फीसद

जेपी इंटरनेशनल भूमि शर्मा 99 फीसद

आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल प्रतीक 99.2 फीसद

एस्टर पब्लिक स्कूल कीर्ति गुप्ता 99.4 फीसद

एपीजे इंटरनेशल स्कूल कृष 97.4 फीसद

फादर एग्नल स्कूल आकांक्षा मिश्रा 99 फीसद

राव कासल पब्लिक स्कूल विपिन भाटी 91 फीसद

कौशल्या व‌र्ल्ड स्कूल वंशिका सारस्वत 95 फीसद

प्रज्ञान स्कूल कुमार प्रियम 99 फीसद

एमसी गोपीचंद तरुण नागर 94 फीसद

एचएल इंटर नेशनल स्कूल श्रुति चौहान 98.8 फीसद

सावित्रीबाई फूले रितु सिंह 96.8 फीसद

डीपीएस व‌र्ल्ड स्कूल, नॉलेज पार्क निष्ठा गर्ग 95.6

chat bot
आपका साथी