जन्माष्टमी पर जिला अस्पताल में जन्मे पांच कान्हा

जागरण संवाददाता नोएडा जिला अस्पताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को 9 बच्चों न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:15 PM (IST)
जन्माष्टमी पर जिला अस्पताल में जन्मे पांच कान्हा
जन्माष्टमी पर जिला अस्पताल में जन्मे पांच कान्हा

जागरण संवाददाता, नोएडा:

जिला अस्पताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को 9 बच्चों ने जन्म लिया। इनमें पांच की गोद में बेटा, तो चार की गोद में बेटी की किलकारी गूंजी। सभी ने इसे ईश्वर का वरदान मानकर अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार किया। स्वजनों ने इन बच्चों का नाम कृष्णा और राधा रखने की बात कही है।

महिला वार्ड में भर्ती नीतिका पत्नी संतोष निवासी छिजारसी सेक्टर-63 की गोद में बेटे ने जन्म लिया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पूछने पर बताया कि जन्माष्टमी पर जन्मे बेटे का नाम कन्हैया रखेंगी। वहीं तानिया पत्नी सचिन निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद की गोद में बेटी ने जन्म लिया। बेटी का नाम राधा रखने की बात कही है।

उधर, प्रसूति वार्ड की इंचार्ज सिस्टर कोरोलिन ने बताया कि बुधवार को 9 बच्चों ने जन्म लिया है। पांच लड़के व चार लड़कियां शामिल हैं। सीएमएस डॉ. वीबी ढाका ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर समाजसेवी संस्थान की ओर से मरीजों में प्रसाद वितरित किया गया है। इस मौके पर सिस्टर नेहा रानी व स्टाफ नर्स मीरा जायसवाल मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी