अंतिम चरण का ड्रा 20 अगस्त को होगा

जासं नोएडा औद्योगिक भूखंड की योजना के तहत अंतिम चरण का ड्रा 20 अगस्त को होगा। उस दिन ड्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
अंतिम चरण का ड्रा 20 अगस्त को होगा
अंतिम चरण का ड्रा 20 अगस्त को होगा

जासं, नोएडा : औद्योगिक भूखंड की योजना के तहत अंतिम चरण का ड्रा 20 अगस्त को होगा। उस दिन ड्रा में कौन-कौन आवेदक शामिल होंगे, इसके लिए शुक्रवार को ड्रा किया गया।

नोएडा प्राधिकरण ने जनवरी में औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी। इसका ड्रा मार्च में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद जुलाई में योजना का अलग-अलग चरण में ड्रा कराने की शुरुआत की गई। जुलाई में सभी आवेदक आने लगे, तो ड्रा प्रक्रिया के दौरान भीड़ बढ़ने लगी। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया। इसको देखते हुए ड्रा प्रक्रिया में सिर्फ 10 फीसद आवेदकों को ही बुलाने का निर्णय लिया गया। नोएडा प्राधिकरण ओएसडी डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अब सिर्फ अंतिम चरण का ड्रा बाकी है। इसमें 251 से 450 वर्ग मीटर श्रेणी के भूखंडों के लिए ड्रा होगा। इस श्रेणी में 2236 आवेदक हैं।

---------

जलभराव की समस्या को लेकर प्राधिकरण पहुंचे ग्रामीण

जासं, नोएडा : पानी निकासी व जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को सलारपुर गांव के लोग प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने गांव का विकास न होने, सड़कें टूटी होने, कच्ची बनी हुई गलियां व गंदगी की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। ग्रामीणों ने प्राधिकरण तहसीलदार को समस्याओं से अवगत कराया। 19 अगस्त को इन्हें फिर से प्राधिकरण बुलाया गया है। गांव के विकास का आश्वासन प्राधिकरण अधिकारियों की ओर से दिया गया है। इस मौके पर सतवीर, अजब चौहान, सुंदर मावी, बबीता नागर, अनीता सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी