दिव्यांग क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज की होगी खोज

वैभव तिवारी नोएडा देश में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज की खोज की जाए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:22 PM (IST)
दिव्यांग क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज की होगी खोज
दिव्यांग क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज की होगी खोज

वैभव तिवारी, नोएडा :

देश में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज की खोज की जाएगी। इसके लिए विश्व दिव्यांग क्रिकेट टी-10 द्वारा नोएडा सेक्टर- 21 स्थित स्टेडियम में 31 अक्टूबर को पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे तेज गेंदबाज की खोज के लिए एक दिन के ट्रायल कैंप का आयोजन किया जाएगा। दोनों वर्ग में तेज रफ्तार में गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के साथ चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच के निर्देशन में कराया जाएगा।

विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की तैयारियों को लेकर नोएडा सेक्टर- 21 स्थित स्टेडियम में 31 अक्टूबर को सबसे तेज दिव्यांग भारतीय गेंदबाज की खोज के लिए ट्रायल कैंप आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बंगाल सहित अन्य राज्यों के 16 से 40 वर्ष उम्र तक के खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले खिलाड़ी ट्रायल का हिस्सा होंगे। ट्रायल में बालिग मशीन के जरिये स्पीडोमीटर से गेंदों की रफ्तार का पता लगाया जाएगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। आठ शहरों में हो चुका है ट्रायल

टी-10 दिव्यांग क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन के लिए देश भर के आठ शहर अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलूर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और यूपी में ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने टी-10 की आठ क्रिकेट टीमों में चयन के लिए अपना ट्रायल महिला और पुरुष वर्ग में दिया है। वहीं सबसे तेज गेंदबाज के लिए ट्रायल कैंप का आयोजन सिर्फ नोएडा में किया जाएगा। विदेशी खिलाड़ी भी देंगे ट्रायल

टी-10 दिव्यांग क्रिकेट में खेलने के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 15-15 खिलाड़ी 31 अक्टूबर को नोएडा स्टेडियम में होने वाले कैंप में ट्रायल देंगे। इस मौके पर अन्य खिलाड़ियों की तरह विदेशी खिलाड़ियों का चयन विश्व टी-10 क्रिकेट के लिए किया जाएगा। इसके बाद नीलामी के जरिये खिलाड़ियों की आठ टीमें बनाई जाएंगी। फरवरी 2022 में आयोजित होगी चैंपियनशिप

चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरुआत 18 से 28 फरवरी तक नोएडा स्थित स्टेडियम में होगी। आयोजकों का दावा है कि चैंपियनशिप विश्व की सबसे बड़ी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन लगातार दूसरी बार किया जाएगा। खिलाड़ियों पर होगी निगाह

ट्रायल में आने वाले तेज गेंदबाजों में पुरुष वर्ग में आगरा के अजय कुमार, बंगाल के अभिजीत विश्वास और महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की अंजू, राजस्थान की शीला, दिल्ली की डाली और शहिस्ता पर तेज गेंदबाजी में बेहतर करने की उम्मीद है।

ट्रायल विशेष रूप से सबसे तेज दिव्यांग भारतीय गेंदबाज की खोज के लिए आयोजित किया गया है। सामान्य ट्रायल भी आयोजित है, जिसमें खिलाड़ियों को फरवरी 2022 में होने वाली चैंपियनशिप के लिए चयनित किया जाएगा।

राजीव मिश्रा, फाउंडर, टी-10 दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

chat bot
आपका साथी