फोन कर किसान बेच सकेंगे गेहूं

गेहूं बेचने के लिए सरकार ने किसानों को और राहत दी है। गेहूं बेचने के लिए मोबाइल केंद्रों की स्थापना होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:46 PM (IST)
फोन कर किसान बेच सकेंगे गेहूं
फोन कर किसान बेच सकेंगे गेहूं

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

गेहूं बेचने के लिए सरकार ने किसानों को और राहत दी है। गेहूं बेचने के लिए मोबाइल केंद्रों की स्थापना होगी। बिक्री के लिए किसान को केंद्र पर फोन करना होगा। केंद्र के कर्मचारी किसान के घर जाकर गेहूं खरीदेंगे। नए नियम के तहत जिले में भी केंद्र की स्थापना होगी। सोमवार से केंद्र स्थापना के साथ ही गेहूं की बिक्री शुरू हो जाएगी।

गेहूं की खरीद का कार्य तेजी से चल रहा है। खरीद के लिए जिले में 27 क्रय केंद्र बनाए गए थे। जिले को इस बार 42 हजार पांच सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। पिछले कुछ दिनों तक चल रहे लॉकडाउन के कारण केंद्रों पर गेहूं की बिक्री करने के लिए किसान कम पहुंचे। किसानों को सुविधा देने के लिए नया नियम बना दिया गया है। अब हर जिले में मोबाइल केंद्र होगा। केंद्र के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जो भी किसान गेहूं बेचना चाहता है वह फोन कर सूचना देगा। केंद्र की टीम तौल के लिए कांटा व अन्य सामान लेकर किसान के यहां पर जाएगी। डिप्टी आरएमओ रविद्र कुमार मोबाइल क्रय केंद्र बनाने की योजना बनाई है। गेहूं की तौल कराकर गाड़ी से गोदाम भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी