प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों ने बांधी गाय भैंस

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा के 81 गांव के किसानो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:07 PM (IST)
प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों ने बांधी गाय भैंस
प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों ने बांधी गाय भैंस

जागरण संवाददाता, नोएडा :

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा के 81 गांव के किसानों का धरना दो सितंबर से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है। सोमवार को किसानों मांग पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ बातचीत के लिए भेजा। दूसरी तरह किसानों ने प्राधिकरण के मुख्य गेट पर गाय व भैंस बांधकर प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान कामकाज के लिए प्राधिकरण कार्यालय आने वाले आगंतुकों को दिक्कत हुई। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों को प्राधिकरण बोर्ड में पास का शासन को नहीं भेजा जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि इससे पहले जनप्रतिनिधियों का घेराव भी किया गया लेकिन उनकी समस्याओं को किसी ने भी नहीं सुना। ऐसे में प्राधिकरण के रवैया से नाखुश हैं लिहाजा जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएंगी प्राधिकरण पर उनका कब्जा रहेगा। इकाइयों को हो रही परेशानी

प्राधिकरण के इर्द-गिर्द बसी औद्योगिक इकाइयों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्पादन इकाइयों में काम काज प्रभावित हो रहा है, जबकि प्रदर्शन के कारण कंपनी में आने वाले विजिटर पहुंच नहीं पा रहे है, जिसको लेकर कई औद्योगिक संगठनों के पास शिकायत पहुंच रही है। यह मामला जिला उद्योग बंधु की बैठक में भी उठ चुका है, लेकिन प्रशासन भी समस्या हल नहीं कर पा रहा है। किसानों की प्रमुख मांग

-सभी किसानों को 64.7 फीसद की दर से मुआवजा दिया जाए

-किसानों को पांच फीसद का अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए

-गांव में नक्शा नीति को वापस लिया जाए, गांव में मकानों के ऊंचाई 25 मीटर की जाए

-आबादी जैसी है वैसी छोड़ी जाए, किसानों पर दर्ज मामले वापस हो

chat bot
आपका साथी