किसानों ने पंचायत कर मांगा चार गुना मुआवजा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआइसी) व ईस्टर्न-वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर परियोजना से प्रभावित गांव पल्ला पाली चिटहेरा कठहेरा और बोड़ाकी के किसानों की बुधवार को पल्ला गांव में पंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:24 PM (IST)
किसानों ने पंचायत कर मांगा चार गुना मुआवजा
किसानों ने पंचायत कर मांगा चार गुना मुआवजा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआइसी) व ईस्टर्न-वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर परियोजना से प्रभावित गांव पल्ला, पाली, चिटहेरा, कठहेरा और बोड़ाकी के किसानों की बुधवार को पल्ला गांव में पंचायत हुई। किसानों ने मांग की कि परियोजना के लिए उनकी जमीन चाहे अधिग्रहण की जाए या फिर सहमति से ली जाए, लेकिन किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा किसानों को 20 फीसद भूखंड, प्रभावित परिवार के बालिग को रोजगार मिले। भूमिहीन परिवार को भी कानून के तहत लाभ मिलना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक वह अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे। किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर हुई पंचायत में अन्य किसान संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। पंचायत में सुनील फौजी, मनीष भाटी, इंदर प्रधान, राजवीर, श्यामी नंबरदार, संजय भाटी, रामपाल, राजू भाटी, सुनील भाटी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी