समर्थन मूल्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा किसान

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सरकार किसानों की आय दोगुनी कराने के लिए रणनीति बना रही है। पाठशालाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:10 PM (IST)
समर्थन मूल्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा किसान
समर्थन मूल्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा किसान

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सरकार किसानों की आय दोगुनी कराने के लिए रणनीति बना रही है। पाठशालाओं में किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के गुर सिखाने के दावे भी प्रशासनिक स्तर से किए जा रहे हैं। वहीं, धरातल पर अन्नदाता को फसल का समर्थन मूल्य पाने को भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश होना पड़ रहा है। अन्नदाता को फसल का समर्थन मूल्य मिलना तो दूर क्रय केंद्र पर फसल खरीद तक नहीं हो रही। भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके परिवार की हालत देख किसान विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गया है। किसान का कहना है कि जब तक उसकी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता भूख हड़ताल जारी रहेगी।

दरअसल, सबौता मुस्तफाबाद जेवर निवासी राजेश कुमार ने अपनी 40 बीघे जमीन में बाजरा बोया था। करीब सौ कुंतल बाजरे की पैदावार हुई। जिसके बाद किसान राजेश क्रय केंद्रों पर शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बाजरे की बिक्री करने को चक्कर काट रहा है। आरोप है कि समर्थन मूल्य पर बाजरे की बिक्री को जिले में क्रय केंद्र ही नहीं है। जिससे नाराज किसान ने अब सीडीओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देकर भूखहड़ताल शुरू कर दी है। किसान राजेश का कहना है कि जब तक शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बाजरे की बिक्री नहीं हो जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी