प्राधिकरण की परिक्रमा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया

जागरण संवाददाता नोएडा भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को हजारों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:31 PM (IST)
प्राधिकरण की परिक्रमा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया
प्राधिकरण की परिक्रमा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया

जागरण संवाददाता, नोएडा :

भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों ने प्राधिकरण की परिक्रमा की और हनुमान चालीसा का पाठ किया, ताकि प्राधिकरण अधिकारियों को सद्बुद्धि मिले। बता दें बुधवार को प्राधिकरण अधिकारियों और किसानों के बीच 12वें दौर वार्ता होने जा रही है।

मंगलवार को किसान करीब ढाई बजे सेक्टर-5 स्थित हरौला बरातघर से निकले। इस दौरान बच्चों ने नेतृत्व की कमान संभाली। रैली में सबसे आगे चलते दिखाई दिए और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य गेट पर पहुंच गए। यहां उन्होंने भजन कीर्तन किया। इससे पहले उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के परिक्रमा कर प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि यह पाठ प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्य क्षमता प्रदान करने के लिए था, जिससे वह किसानों की समस्या को हल कर सकें। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर यह निर्णय लिया गया कि किसान प्रतिदिन नोएडा प्राधिकरण पर आकर अपनी मांगों के बारे में जानकारी लेंगे। जब तक बोर्ड बैठक में सभी मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी