माक ड्रिल कर परखी अस्पताल की व्यवस्था

जागरण संवाददाता नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए एहतियातन शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:07 PM (IST)
माक ड्रिल कर परखी अस्पताल की व्यवस्था
माक ड्रिल कर परखी अस्पताल की व्यवस्था

जागरण संवाददाता, नोएडा :

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए एहतियातन शुक्रवार को तीसरी बार माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में आक्सीजन, बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच हुई। अगस्त माह से तीसरी बार माक ड्रिल का आयोजन किया गया है। वहीं, इस बार की माक ड्रिल दो चरणों में आयोजित की गई है। सेक्टर- 39 स्थित कोविड अस्पताल की वरिष्ठ सलाहकार डा. तृतीया सक्सेना ने बताया पीआइसीयू में बेहतर इलाज की व्यवस्था का पता लगाने के लिए शुक्रवार को अस्पताल में बेड, दवा, आक्सीजन, मानिटर, वेंटिलेटर, बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच हुई है। वहीं, दूसरे चरण में शनिवार को उपचार कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का पता लगाया जाएगा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए एहतियात बरती जा रही है। दवा की उपलब्धता नहीं होने पर बुजुर्ग ने दो दिन तक दिया धरना

जागरण संवाददाता, नोएडा :

दवाओं की उपलब्धता नहीं होने पर 74 वर्षीय बुजुर्ग ने सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल में लगातार दूसरे दिन धरना दिया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद गाजियाबाद के ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि दवाओं की आपूर्ति अस्पताल में नहीं हुई तो जन प्रतिनिधियों से इस्तीफा मांगा जाएगा। दो दिनों तक धरना देने वाले बुजुर्ग का कहना है कि ईएसआइसी अस्पताल में मरीजों को दवाएं नहीं मिलती हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दवा के लिए अस्पताल के बाहर की दुकानों पर भेज दिया जाता है। अस्पताल में धरना देने के बाद अस्पताल प्रशासन दवा की उपलब्धता कराने का आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक माह में दवाओं की उपलब्धता पूरी नहीं होने पर सांसद और विधायक से इस्तीफा मांगा जाएगा। निदेशक बलराज भंडार ने बताया कि कंपनियों से दवा की उपलब्धता बढ़ाने को कहा गया है। अस्पताल में जल्द दवा पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी