पार्किंग व अतिक्रमण से सड़क पर जाम से हाल बेहाल

पार्किंग और अतिक्रमण के कारण से शहर की चौड़ी सड़कें तंग गलियों की तरह नजर आने लगी हैं। यहां कई रास्तों पर वाहने रेंगते रहते हैं। सुबह और शाम के वक्त जाम का नजारा आम हो गया है। कई सड़कों पर गुजरने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर की सबसे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:30 AM (IST)
पार्किंग व अतिक्रमण से सड़क पर जाम से हाल बेहाल
पार्किंग व अतिक्रमण से सड़क पर जाम से हाल बेहाल

जागरण संवाददाता, नोएडा : पार्किग और अतिक्रमण के कारण से शहर की चौड़ी सड़कें तंग गलियों की तरह नजर आने लगी हैं। यहां कई रास्तों पर वाहने रेंगते रहते हैं। सुबह और शाम के वक्त जाम का नजारा आम हो गया है। कई सड़कों पर गुजरने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर की सबसे पुरानी सड़कों में शामिल सेक्टर-18 से न्यू अशोक नगर और न्यू अशोक नगर से अट्टा बाजार तक का हाल हमेशा बेहाल रहता है। धरातल पर नहीं दिखती कार्रवाई : शहर में पार्किग माफिया पुलिस प्रशासन पर भारी दिखाई दे रहे हैं। यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इनके खिलाफ सख्त नहीं दिख रहे हैं। काफी प्रयास के बाद भी शहर के अधिकांश इंडस्ट्रियल सेक्टरों में मुख्य सड़क पर धड़ल्ले से अवैध पार्किंग हो रही है। इस कारण लोगों को हर समय जाम का सामना करना पड़ता है। खासकर के सेक्टर 1, 2, 3 सहित एक दर्जन से अधिक सेक्टरों में मुख्य सड़क पर अवैध पार्किंग हो रही है। सेक्टर-18 बाजार के बाहर, अट्टा बाजार, नया बांस पर स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। सेक्टर-15-16 के नीचे सर्विस रोड ब्लाक : प्राधिकरण ने सेक्टर-15 की सर्विस रोड पर वाहन पार्किग का ठेका दे दिया है। इससे सर्विस रोड ब्लाक हो गई है। राहगीर तक मुख्य सड़क चलने को मजबूर है। जगह-जगह सड़क पर बसों को खड़ाकर सड़क की एक लाइन को ब्लाक किया है। यहीं नहीं सड़क के किनारे चालक आटो और ई-रिक्शा खड़ाकर सवारियों को बैठाते हैं। जो राहगीरों के लिए ¨चता विषय है।

chat bot
आपका साथी