कार्यालय स्थानांतरण पर कर्मचारियों को एतराज

जासं नोएडा सीएमओ कार्यालय को भंगेल सीएचसी में शिफ्ट करने पर कर्मचारियों ने एतराज जताया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:05 PM (IST)
कार्यालय स्थानांतरण पर कर्मचारियों को एतराज
कार्यालय स्थानांतरण पर कर्मचारियों को एतराज

जासं नोएडा :

सीएमओ कार्यालय को भंगेल सीएचसी में शिफ्ट करने पर कर्मचारियों ने एतराज जताया है। कर्मचारियों ने भंगेल की दूरी अधिक बताते हुए वहां जाने से मना कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है भंगेल पहुंचने तक उन्हें सुविधा की कमी रहेगी। वहीं फरियादियों का भी वहां तक पहुंचना मुश्किल रहेगा। कार्यालय सेक्टर-39 में ही ठीक है। मेट्रो स्टेशन नजदीक होने के चलते यहां यातायात संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने कार्यालय को सेक्टर-39 से भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। सीएमओ ने बताया कि कोविड अस्पताल की खिड़की खुली रहती है। वहीं कई संक्रमित सीएमओ कार्यालय की तरफ खानपान व अन्य सामग्री फेंक चुके हैं। उन्हें डर है कि इससे वे और उनका स्टाफ संक्रमित हो सकता है। जबकि कोविड अस्पताल की एमएस डॉ. रेनू अग्रवाल मामले की जांच कर सीएमओ के आरोप को निराधार बता चुकी हैं। एमएस के अनुसार सीएमओ जिस खिड़की से सामान फेंकने की बात कर रहे है, वह वार्ड की है ही नहीं। वहीं, अब सीएमओ के निर्णय को खुद उनके कर्मचारी भी सही नहीं बता रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि बात सिर्फ खिड़कियां खुली होने की है तो उन्हें बंद कराया जा सकता है। भंगेल की दूरी अधिक है। वहीं संकटकाल में सामान को शिफ्ट करने में भी परेशानी होगी। उधर, सीएमओ का कहना है कि कर्मचारियों की आपत्तियों को दर्ज कर निराकरण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी