महाअभियान में काटी 2020 बकायेदारों की बिजली, 1.80 करोड़ वसूले

बिजली निगम की ओर से रविवार को बकाएदारों के खिलाफ महा अभियान चलाया गया। इस दौरान नोएडा जोन के सभी आठों डिवीजनों से कम से कम 250 बकाएदारों पर कार्रवाई करनी थी। पूरे जिले में चले इस अभियान में 70 टीमों ने कार्रवाई की। इसमें अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में एसडीओ अवर अभियंता लाइनमैन व पुलिस बल ने कार्रवाई की। 10 हजार से ऊपर बकाया वाले 2961 उपभोक्ताओें पर को चिह्नित किया गया जिन पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:37 AM (IST)
महाअभियान में काटी 2020 बकायेदारों की बिजली, 1.80 करोड़ वसूले
महाअभियान में काटी 2020 बकायेदारों की बिजली, 1.80 करोड़ वसूले

जागरण संवाददाता, नोएडा : बिजली निगम की ओर से रविवार को बकायेदारों के खिलाफ महा अभियान चलाया गया। इस दौरान नोएडा जोन के सभी आठों डिवीजनों से कम से कम 250 बकायेदारों पर कार्रवाई करनी थी। पूरे जिले में चले इस अभियान में 70 टीमों ने कार्रवाई की। इसमें अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में एसडीओ, अवर अभियंता, लाइनमैन व पुलिस बल ने कार्रवाई की। 10 हजार से ऊपर बकाया वाले 2961 उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया, जिन पर 8 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है। इनमें से 2020 लोगों के कनेक्शन काटे गए जिन पर करीब 6 करोड़ 89 लाख रुपये का बकाया है। वहीं 941 लोगों ने मौके पर बिल जमा कराया। इनसे बिजली निगम को 1 करोड़ 80 लाख का बकाया मिला है।

बिजली निगम के मुताबिक वित्तीय संकट से उभरने के लिए ये अभियान चलाया जाना है। निगम के आलाधिकारियों की बैठक के बाद इसका फैसला लिया गया। पहले चरण में 10 हजार रुपये से अधिक बकाया वालों को चिह्नित कर कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए। साथ ही कहा गया कनेक्शन काटने के साथ ही इनकी ऑनलाइन फीडिग ही की जाए। मौके पर पैसा जमा करने वालों के कनेक्शन काटने के बाद जोड़ दिए जाएं। वहीं जब तक बकायेदार पैसा जमा नहीं करता है उसका कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। यदि जांच के दौरान काटा गया कनेक्शन जुड़ा हुआ मिलता है तो उस पर एफआइआर दर्ज करने के साथ ही पेनाल्टी भी लगाई जाए। सोमवार को भी ऐसे बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

--------

टीम देख मच गया हड़कंप

जिले के आठ डिवीजनों पर 70 टीमों को कार्रवाई के लिए लगाया गया। टीम के ग्रामीण इलाकों में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कनेक्शन कटता देख कुछ लोगों ने मौके पर ही ऑनलाइन बिल जमा करा दिया तो कुछ ने चेक दे दिया। वहीं कुछ लोगों ने नकद देना चाहा। जमा करने के बाद कई लोगों की शाम तक आपूर्ति सुचारु हो सकी।

------------

डिवीजन 1

356 चिह्नित किए गए जिन पर 60.87 लाख रुपये का बकाया

77 बकायेदारों ने जमा किए 10.5 लाख रुपये

180 कनेक्शन काटे गए जिन पर 24.08 लाख रुपये

---------

डिवीजन 2

245 कनेक्शन काटे गए 45.55 लाख बकाया

246 कनेक्शन ने जमा किए 41.54 लाख रुपये

2 एफआइआर कटा हुए कनेक्शन जोड़ने पर

--------

डिवीजन 3

509 लोगों को चिह्नित किया गया

251 ने जमा किए 62.39 लाख

209 कनेक्शन काटे गए हैं 39.98 लाख रुपये के

-----

डिवीजन 4

381 कनेक्शन 1 करोड़ 67 लाख

33 ने जमा किया आठ लाख

348 कनेक्शन काटे गए

-------

डिवीजन 5

425 कनेक्शन चिह्नित किए गए

255 कनेक्शन काटे गए

74 ने किया 17.20 लाख रुपये

---------

डिवीजन 7

260 कनेक्शन किए चिह्नित

121 ने मौके पर जमा कराए 39.45 लाख रुपये

139 कनेक्शन काटे गए

------

डिवीजन जेवर

469 को किया चिह्नित जिन पर 1 करोड़ 39 लाख बकाया

436 के कनेक्शन काटे जिन पर 1 करोड़ 35 लाख बकाया

33 ने जमा किए 3.74 लाख रुपये

----------

डिवीजन ग्रेटर नोएडा

395 लोगों को किया चिह्नित जिन पर 1 करोड़ 84 लाख के करीब बकाया

324 कनेक्शन काटे गए जिन पर 1 करोड़ 77 लाख के करीब बकाया

71 ने जमा कराए 7.30 लाख रुपये

--------

महाअभियान में अधिक से अधिक बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। जिन के कनेक्शन काटे गए हैं उन पर निगरानी रखी जाएगी कि वे कनेक्शन न जोड़ लें। अगले कुछ दिनों तक कार्रवाई जारी रहेगी। बकायेदारों से अपील है कि वह कार्रवाई से पहले अपना बकाया जामा कर दें।

- वीएन सिंह, मुख्य अभियंता, नोएडा जोन

chat bot
आपका साथी