बिसरख ब्लाक में आठ हजार बच्चों को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : रूबेला-खसरा से बचाव के लिए बिसरख ब्लाक में सोमवार को वृहद टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 07:33 PM (IST)
बिसरख ब्लाक में आठ हजार बच्चों को लगाया गया टीका
बिसरख ब्लाक में आठ हजार बच्चों को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : रूबेला-खसरा से बचाव के लिए बिसरख ब्लाक में सोमवार को वृहद टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण के लिए ब्लाक क्षेत्र में कुल 32 सेंटर बनाए गए थे। बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी शचीन्द्र मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण शिविर का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, वरिष्ठ समाजसेवी एचके शर्मा व एसीएमओ डा. श्रीश जैन ने फीता काटकर किया। दादरी में विधायक तेजपाल नागर व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमित कुमार ने फीता काट कर टीकाकरण का शुभारंभ किया। सुबह नौ बजे से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार शाम तक करीब आठ हजार से अधिक बच्चों को रूबेला-खसरा का टीका लगाया गया। सभी बच्चों को टीकाकरण का कार्ड भी दिया गया। उन्होंने बताया कि बिसरख ब्लाक के बड़े क्षेत्रफल व जनसंख्या का दबाव को देखते हुए इसे चार भागों में बांटा गया है। बिसरख भाग एक के तहत बिसरख गांव, रोजा, एमनाबाद, बालक इंटर कालेज समेत अन्य सरकारी व निजी विद्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर नौ माह से 15 साल के बच्चों को टीका लगाया गया। इसके लिए करीब 80 टीम बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि अकेले बिसरख ब्लाक में करीब चार लाख 60 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक टीम को 200 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। करीब डेढ़ माह तक हर दिन अलग-अलग स्थान, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसीएमओ डा. शशि समेत पीएचसी बिसरख के डाक्टर व बालक इंटर कालेज के शिक्षक मौजूद रहे।

दादरी में 38 स्थानों पर हुआ टीकाकरण :

दादरी क्षेत्र में सोमवार को रूबेला-खसरा का 38 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। दादरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर अमित कुमार, एसीएमओ बीबी ढाका, डा. रामकुमार, एबीएसए हेमेंद्र कुमार आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया। कार्यक्रम अधिकारी सतेंद्र ¨सह चौहान ने बताया कि दादरी के ग्रामीण क्षेत्र में 27 व नगर क्षेत्र में दस स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाया गया। इनमें 12 पर्यवेक्षक व पांच डाक्टरों की टीम ने टीकाकरण किया।

chat bot
आपका साथी