स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग करेगा ऑनलाइन बैठक

जागरण संवाददाता नोएडा लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी दिनों से स्कूल कॉलेज सभी संस्थान बं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:15 AM (IST)
स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग करेगा ऑनलाइन बैठक
स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग करेगा ऑनलाइन बैठक

जागरण संवाददाता, नोएडा: लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी दिनों से स्कूल, कॉलेज सभी संस्थान बंद है। लेकिन स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग अगले सप्ताह बुधवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन करने जा रहा है। इस बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ जिले के 80 स्कूलों के प्रधानाचार्य व अभिभावक शामिल होंगे। यह 80 प्रधानाचार्य निजी स्कूल, राजकीय स्कूल और स्ववित्तपोषित स्कूल व सहायता प्राप्त स्कूलों से होंगे।

गौरतलब है कि कोविड -19 के चलते स्कूलों को खोलना एक बड़ी चुनौती है, इस दौरान बच्चों को सुरक्षित रखने से लेकर पढ़ाई कैसे होगी इसपर विभाग सभी वर्गों की राय ले रहा है। बैठक के बारे में सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से सूचना भिजवाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बैठक से पहले प्रधानाचार्यो और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से भी पूछताछ करने के लिए कहा गया है, इस सर्वे के परिणाम को देखते हुए ही बैठक में संबंधित विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सामने आने वाले सुझावों के आधार पर ही नए सत्र में स्कूल खोले जाने के तरीके सामने आ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी