गांवों व सेक्टरों में चला दवा छिड़काव अभियान

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर प्राधिकरण सतर्क ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST)
गांवों व सेक्टरों में चला दवा छिड़काव अभियान
गांवों व सेक्टरों में चला दवा छिड़काव अभियान

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर प्राधिकरण सतर्क हो गया है। शनिवार को छह सेक्टर व छह गांवों में दवा छिड़काव के साथ फागिग की गई। नवंबर तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक वैभव नागर ने बताया कि शनिवार देर शाम तक अभियान चलाया गया है। इस दौरान सेक्टर अल्फा एक व दो, बीटा एक व दो गामा एक व गामा एक स्टाफ कालोनी, जोनसमाना, गिरधरपुर, छपरौला, अच्छेजा, चिपियाना बुजुर्ग व चिपियाना खुर्द में फागिग की गई। वहीं 36 टीम ने अमीनाबाद, सलेमपुर गुर्जर, दलेलगढ़, बागपुर, लडपुरा, दाउदपुर पिपलका, हतेवा, दादूपुर बादलपुर, सादोपुर, जोनसिवाना, डेरी मच्छा, धूम मानिकपुर, आमका, रूपवास में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।

chat bot
आपका साथी