घर पर ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे डोनेटर- जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा प्लाज्मा डोनेट करने वालों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिलाधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:54 PM (IST)
घर पर ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे डोनेटर- जिलाधिकारी
घर पर ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे डोनेटर- जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

प्लाज्मा डोनेट करने वालों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कॉफी विद कलेक्टर अभियान की शुरुआत की।

प्लाज्मा दान करने वाले छह लोगों ने जिलाधिकारी के साथ अपने अनुभव साझा किए और कॉफी का आनंद लिया। जिलाधिकारी ने प्लाज्मा दान करने वालों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाला व्यक्ति यदि प्लाज्मा दान करना चाहता है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पर जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना से संक्रमित जो व्यक्ति ठीक होकर कोरोना योद्धा बने हैं वह प्लाज्मा डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आएं। ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम में प्लाज्मा दान करने वाले सुशील कुमार, रामप्रताप, विनीत कुमार, रामकुमार, डा. विशाल अग्रवाल व डॉक्टर रवि शर्मा ने जिलाधिकारी के साथ कॉफी पी। जिलाधिकारी प्लाज्मा दान करने वालों से उनके अनुभव भी पूछे। सभी ने बताया प्लाज्मा दान करने के बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारे प्लाज्मा से दो संक्रमित का अच्छा इलाज हो सकेगा। उन्होंने दूसरे लोगों से भी प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी, जिम्स के निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, डॉक्टर सुनील दोहरे, डॉ चंदन व अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी