पुलिस को चकमा देकर किसान प्राधिकरण स्वागत कक्ष तक पहुंचे

भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:20 PM (IST)
पुलिस को चकमा देकर किसान प्राधिकरण स्वागत कक्ष तक पहुंचे
पुलिस को चकमा देकर किसान प्राधिकरण स्वागत कक्ष तक पहुंचे

जागरण संवाददाता, नोएडा :

भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ और मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को किसान पुलिस को चकमा देकर नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष तक पहुंच गए। यहां पर किसानों ने प्राधिकरण विरोधी जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक तरीके से हल चलाकर अपना विरोध प्रकट किया। करीब एक घंटे बाद प्राधिकरण अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद किसान वापस सेक्टर-पांच स्थित हरौला बरात घर लौट गए। अब शनिवार को सुबह 11 बजे किसानों का प्रतिनिधिमंडल और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच वार्ता होगी। इस वार्ता में उनके मसले सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। कुछ मुद्दों को प्राधिकरण ने शासन स्तर से हल कराने के लिए पहल शुरू कर दी है। इससे उन्हें अवगत करा दिया गया है।

बता दें कि दो सितंबर से नोएडा के 81 गांवों के किसान सेक्टर-पांच स्थित हरौला बरातघर पर धरने में बैठे हैं। 51 दिन से प्राधिकरण के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। अब तक किसानों के प्रतिनिधि और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच दस राउंड की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान बृहस्पतिवार को फिर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे। निकलते तो उद्योग मार्ग की सड़क पर थे, लेकिन आगे के बजाय वह पीछे के गेट से अंदर आ गए। सड़क के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ते हुए गेट प्राधिकरण स्वागत कक्ष के बाहर और गेट नंबर चार पर बैठ गए। किसानों ने गेट नंबर चार पर ताला लगा दिया। सुरक्षा को देखते हुए प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। प्राधिकरण अधिकारियों ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह और अविनाश त्रिपाठी ने किसान नेताओं से बात की। यह तय हुआ कि 23 अक्टूबर दिन शनिवार को किसानों के प्रतिनिधियों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बातचीत होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी। दो दिन पहले भी भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की अगुवाई में हजारों किसान प्राधिकरण पहुंचे थे। देर रात तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बैठक हुई लेकिन सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई थी। नोएडा प्राधिकरण ने कुछ मुद्दों को हल कराने के लिए शासन से मंजूरी मांगी है। उम्मीद है कल तक मंजूरी आने के बाद शनिवार को इस लंबे वक्त से जारी गतिरोध को समाप्त करने में कामयाबी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी