डिग्री कॉलेज तिराहे के पास भी डायवर्जन, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल से मुक्ति नहीं

डीएससी रोड पर ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को डिग्री कॉलेज तिराहे पर भी डायवर्जन कर दिया। सेक्टर 31-25 की तरफ से आकर शशि चौक की तरफ जाने वाले मार्ग को तिराहे के पास बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। इसके बाद 31-25 चौराहे की तरफ से आकर डिग्री कॉलेज तिराहे से दाहिने मुड़ कर शशि चौक की तरफ जाने वाले लोगों को डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा। लोग सेक्टर 31-25 की तरफ से आकर डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से बाएं मुड़कर सिटी सेंटर के आगे बने यू टर्न से मुड़कर वापस शशि चौक की तरफ जाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:07 AM (IST)
डिग्री कॉलेज तिराहे के पास भी डायवर्जन, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल से मुक्ति नहीं
डिग्री कॉलेज तिराहे के पास भी डायवर्जन, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल से मुक्ति नहीं

जागरण संवाददाता, नोएडा : डीएससी रोड पर ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को डिग्री कॉलेज तिराहे पर भी डायवर्जन कर दिया। सेक्टर 31-25 की तरफ से आकर शशि चौक की तरफ जाने वाले मार्ग को तिराहे के पास बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। 31-25 चौराहे की तरफ से आकर डिग्री कॉलेज तिराहे से दाहिने मुड़ कर शशि चौक की तरफ जाने वाले लोगों को डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा। लोगों को सेक्टर 31-25 की तरफ से आकर डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से बाएं मुड़कर सिटी सेंटर के आगे बने यू टर्न से मुड़कर वापस शशि चौक की तरफ जाना होगा। जबकि सिटी सेंटर की तरफ आकर सेक्टर 31-25 की तरफ जाने वाले लोग पहले की तरह ही जा सकेंगे। मालूम हो कि इस तिराहे पर हर रोज पीक आवर में लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। डायवर्जन के बाद इस तिराहे पर यातायात का दबाव कम होगा व लोगों को जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। डायवर्जन के बाद भी ट्रैफिक सिग्नल से मुक्ति नही : डिग्री कॉलेज तिराहे पर हुए डायवर्जन के बाद भी लोगों को वहां ट्रैफिक सिग्नल से मुक्ति नहीं मिलेगी। शशि चौक की तरफ से आकर सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ेगा। मालूम हो कि इससे पहले इस प्रमुख मार्ग पर मौजूद सेक्टर 49 बरौला चौराहे को पिछले दिनों यातायात पुलिस ने बंद कर सिग्नल फ्री कर दिया है, जबकि अन्य कई तिराहे व कट को भी बंद किया जा चुका है। डिग्री कॉलेज तिराहे पर केवल सेक्टर 31-25 चौराहे की तरफ से आने वाले लोगों को डायवर्जन का सामना करना होगा। उन लोगों को डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से लेफ्ट होकर सिटी सेंटर के आगे मौजूद यू टर्न से टर्न लेकर शशि चौक की तरफ जाना होगा। अन्य तरफ से यातायात पहले की तरह आ व जा सकेगा।

अनिल पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

chat bot
आपका साथी