निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, वीडियो वायरल

शहर के एक निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने वीडियो वायरल कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 12:45 AM (IST)
निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, वीडियो वायरल
निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, वीडियो वायरल

जासं नोएडा : शहर के एक निजी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

नरेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के कुछ वीडियो वायरल करते हुए बताया कि वह विगत चार जून को अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। सर्जरी से पहले अस्पताल प्रबंधन ने उनकी कोरोना जांच की। अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉक्टर को शुक्रवार की शाम अन्य जांच के लिए अस्पताल में एडमिट कर लिया। कहा कि उनके बराबर वाले कमरे में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अस्पताल ने इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं दी। पॉजिटिव मरीज व इसके अलावा अन्य आठ मरीज उक्त फ्लोर का कॉमन शौचालय इस्तेमाल करते हैं, जिससे वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है। आरेाप है कि अस्पताल के डॉक्टर अबतक उनसे उपचार के नाम पर 50 हजार रुपये ले चुके हैं। दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हमारा अस्पताल कोविड अस्पताल नहीं है। संदिग्ध मरीजों को अलग बिल्डिंग में रखते हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उपचार के लिए मुख्य भवन में लेकर आते हैं। युवक के आरोप निराधार हैं।

chat bot
आपका साथी