शहर के 81 गांवों की आबादी को अवैध बताकर तोड़ने को लेकर चर्चा

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दल्लूपुरा मोहि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST)
शहर के 81 गांवों की आबादी को अवैध बताकर तोड़ने को लेकर चर्चा
शहर के 81 गांवों की आबादी को अवैध बताकर तोड़ने को लेकर चर्चा

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दल्लूपुरा मोहियापुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता जयप्रकाश आर्य व संचालन अशोक भाटी ने किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण द्वारा 64 .7 अतिरिक्त मुआवजा निरस्त किए जाने और शहर के 81 गांवों की आबादी को अवैध बताकर तोड़ने को लेकर चर्चा की गई। एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने सभी से नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के बारे में अवगत कराया । समाधान न होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना, जिला अध्यक्ष अनित कसाना, महानगर अध्यक्ष परविदर अवाना, तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र नागर, एनसीआर प्रवक्ता गजेंद्र चौधरी, राजे प्रधान, प्रदीप चौधरी, रविद्र भगत, योगी नंबरदार, जोगेंद्र कसाना, महेश खटाना, विपिन प्रधान, सतवीर चौहान, पवन कुमार, ललित चौहान, वीरेंद्र शर्मा, अमित डेढ़ा, जगत प्रधान, संजय अंबावता, बेली भाटी, भरत अवाना, दीपक भाटी, आशीष अंबावता, राजेश अंबावता, सुमित तंवर, रेसपाल भाटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी