नियमों का पालन कर भक्ति रस में डूबे निवासी

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नवरात्र के चौथे दिन मंदिरों में मां कुष्मांडा की आराधना ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:50 PM (IST)
नियमों का पालन कर भक्ति रस में डूबे निवासी
नियमों का पालन कर भक्ति रस में डूबे निवासी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नवरात्र के चौथे दिन मंदिरों में मां कुष्मांडा की आराधना हुई। मां की आराधना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटना शुरू हो गए। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देवी भक्तों ने पूजा की। मां कुष्मांडा के बारे में कहा जाता है कि ये सृष्टि की आदि शक्ति हैं। इसलिए इन्हें अष्ठभुजा भी कहते हैं। मान्यता है कि मां ने अपनी मंद हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न किया है। बता दें कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के भक्तों के लिए इन नौ दिनों का विशेष महत्व होता है। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में माता के अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मां की पूजा करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां अपने भक्तों को स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करती हैं। मां कुष्मांडा की आराधना करने के लिए देवी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हरी इलाचयी, सौंफ, आदि चढ़ाए। ज्यादातर महिलाएं हरे वस्त्र धारण कर मंदिरों में माता के दर्शन करने पहुंची। इसके साथ ही पंचशील ग्रींस सोसायटी में नवरात्र सेवक दल द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव में सोसायटी के लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए माता की पूजा की। क्रमवार परिवार के सदस्य माता के दर्शन करने पहुंचें। बता दें कि दस दिवसीय उत्सव में सोसायटी के लोग एक-एक करके माता की अर्चना कर रहे हैं। महोत्सव के आयोजकों ने मास्क, सैनिटाइजेशन समेत शारीरिक दूरी का पालन हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की हुई है। सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोग भक्ति रस में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम में सेवक दल के सदस्य मनीष कुमार अवस्थी, हेमांग सिंह, पूर्ति अवस्थी, मीना सिंह, तारा सिंह, रेखा कौशिक, लिपिका सिंह, गजेंद्र भाटी, केशव पारिक, शोभित जैन, आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी