जागरण प्रभाव : सड़क से धूल हटाकर कराई धुलाई

जागरण संवाददाता नोएडा शहर की सड़कों पर उड़ती धूल गढ्डे और खुले में रखी भवन निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:52 PM (IST)
जागरण प्रभाव : सड़क से धूल हटाकर कराई धुलाई
जागरण प्रभाव : सड़क से धूल हटाकर कराई धुलाई

जागरण संवाददाता, नोएडा :

शहर की सड़कों पर उड़ती धूल, गढ्डे और खुले में रखी भवन निर्माण सामग्रियों से लोगों को होने वाली परेशानियों पर गुरुवार को दैनिक जागरण की पड़ताल के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद खुली। इस दौरान शहर की सड़कों की सफाई और टैंकर से पानी का छिड़काव शुक्रवार को देखने को मिला है।

गुरुवार को शहर की सड़कों पर पड़ताल के बाद दैनिक जागरण ने धूल के साथ सड़क पर उड़ रहे ग्रेप के नियम, लोग परेशान शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर स्थानीय निवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्या दैनिक जागरण के साथ साझा की है। खबर का असर शुक्रवार से शहर की सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है। इस दौरान सेक्टर-62 स्थित मजार वाली सड़क पर प्राधिकरण की तरफ से टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव शुक्रवार दोपहर को किया गया है। साथ ही करीब 12-15 सफाईकर्मियों को लगाकर सड़क पर झाडू़ लगाने के साथ धूल को हटाया गया है। इससे लोगों को धूल जनित परेशानियों से राहत मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है शहर की सड़कों पर समय-समय पर सफाई की जाती है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है दैनिक जागरण की पड़ताल पर सरकारी महकमा जागा है। लेकिन अभी भी शहर की कई सड़कों पर गड्डों से धूल और खुले में निर्माण सामग्रियां रखी हैं। लोगों की मांग है ग्रेप नियमों का उल्लंघन कर लोगों की परेशानी बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही पर मजबूरन लोग खराब श्रेणी की हवा में घुटन भरी सांस लेने को मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी