चार दिन में डेंगू से गर्भवती महिला की मौत

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शहर में डेंगू से जान गंवाने के आंकड़ों पर रोक नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:46 PM (IST)
चार दिन में डेंगू से गर्भवती महिला की मौत
चार दिन में डेंगू से गर्भवती महिला की मौत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

शहर में डेंगू से जान गंवाने के आंकड़ों पर रोक नहीं लग पा रही है। सोमवार को गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। महज चार दिन में घर का खुशी भरा माहौल गम में बदल गया। इससे पहले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चार लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। डेंगू से बढ़ते मौत के मामले से लोग सहमे हुए हैं। शहर के हर सेक्टर व गांव में डेंगू के मरीज हैं। निजी अस्पतालों में बेड के लिए मरीजों को छह से नौ घंटे की वेटिग दी जा रही है। हर कोई प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को कारण बता रहा है। प्राधिकरण की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सितंबर से फागिग व एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव हो रहा है, लेकिन डेंगू के मामलों में पिछले दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। ये तब है जब प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण संचारी रोग की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर बीटा-दो निवासी आलोक शर्मा की पत्नी बीनू देवी चार माह की गर्भवती थीं। करीब चार दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई। बुखार आदि की उन्हें दिक्कत होने लगी थी। परिवार उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। हालात गंभीर होने पर उन्हें सेक्टर ओमेगा-एक स्थित यथार्थ अस्पताल में ले गए। यहां रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। सोमवार को उनकी मौत हो गई। परिवार में एक आठ व पांच साल का बेटा है। आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो लोग उनके घर पहुंचे। पूरी गली में गम का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि आलोक शर्मा देवरिया जिले भटनी के रहने वाले थे। करीब 10 वर्ष ये यहां रह रहे थे। त्योहार के समय घर में खुशी का माहौल था, तीसरे बच्चे को लेकर परिवार बहुत उत्साहित था। इस हादसे ने सभी की आंखें नम कर दी हैं। हर कोई दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठने से बहुत दुखी हैं।

chat bot
आपका साथी