बिजली कटौती व फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दादरी क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व बिजली का ट्रांसफार्मर न बदले जाने से परेशान दादरी तहसरील के रूपवास गांव के निवासियों ने शनिवार को धूम मानिकपुर स्थित बिजलीघर पहुंचकर धरना प्रदर्शन व बिजलीघर का घेराव किया। ग्रामीणों की मांग थी कि भीषण गर्मी में क्षेत्र में हो रही चार-पांच घंटे की बिजली कटौती बंद की जाए और ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए। बिजलीघर पर किसी सक्षम अधिकारी के न मिलने पर ग्रामीणों ने वहां मौजूद कर्मचारी को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 05:39 PM (IST)
बिजली कटौती व फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिजली कटौती व फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अतिरिक्त पूल आउट के लिए

फोटो 29 जीएनपी 1

-धूममानिकपुर स्थित बिजलीघर पर एसडीओ व एक्सईएन न मिलने से भड़के ग्रामीण

-बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी को दिया ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की धमकी

संवाद सहयोगी, दादरी : दादरी क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व बिजली का ट्रांसफार्मर न बदले जाने से परेशान दादरी तहसील के रूपवास गांव के निवासियों ने शनिवार को धूम मानिकपुर स्थित बिजलीघर पहुंचकर धरना प्रदर्शन व बिजलीघर का घेराव किया। ग्रामीणों की मांग थी कि भीषण गर्मी में क्षेत्र में हो रही चार-पांच घंटे की बिजली कटौती बंद की जाए और ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए। बिजलीघर पर किसी सक्षम अधिकारी के न मिलने पर ग्रामीणों ने वहां मौजूद कर्मचारी को ज्ञापन दिया और वापस लौट गए। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के नगर अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में रूपवास गांव के दर्जनों ग्रामीण शनिवार सुबह दस बजे धूममानिकपुर स्थित बिजलीघर पहुंचे। बिजलीघर पर विभागीय एक्सईएन व एसडीओ के न मिलने पर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने बिजलीघर के सामने नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के गुस्से को देख बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी उनके पास पहुंचे और उनकी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने हंगामा व प्रदर्शन बंद कर दिया। ग्रामीण कर्मचारियों को ज्ञापन देकर लौट गए। इस दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे राजकुमार ने बताया कि उनके गांव का बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इस कारण गांव के दर्जनों लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुंच रही है। कई बिजली के खंभों पर तार लटके पड़े हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर खराब हो चुके बिजली के खंभों को बदला जाना चाहिए। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो भाकियू बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस मौके पर ब्रह्म सिंह, प्रवीण सिंह, दीपक गुर्जर, अंकित गुर्जर, सुरेश प्रधान, भूपेंद्र, भोले, अभिषेक, रमणी, अशोक, लाला, संदीप, मनोज, विनोद, मिदर, प्रिस, नवीन कसाना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी