गुरुद्वारे के पास शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बन रहे गुरुद्वारे से महज सौ मीटर की दूरी पर श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST)
गुरुद्वारे के पास शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन
गुरुद्वारे के पास शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बन रहे गुरुद्वारे से महज सौ मीटर की दूरी पर शराब के ठेके को प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान करने के विरोध में रविवार को निवासियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन में सोसायटी की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि जिला प्रशासन ने शराब के ठेके को लेकर दी अनुमति वापस नहीं ली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष सुरिदर सिंह, उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह व सदस्य आरएस उप्पल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में सिख समुदाय के लोग रहते हैं। बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुद्वारे का निर्माण किया जा रहा है। गुरुद्वारा से सौ मीटर की दूरी पर प्रशासन ने शराब के ठेके को अनुमति दे दी है। जिसके बाद शराब व्यापारी ने शराब बिक्री के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। यदि शराब का ठेका खुला तो गुरुद्वारे के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा। जिससे सेवादारों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गुरुद्वारा सेवा समिति ने चेतावनी दी है कि यदि शराब का ठेके को प्रशासन से मिली अनुमति वापस नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी