किराएदारों व घरेलू सहायिकाओं के सत्यापन की मांग

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-122 की आरडब्ल्यूए ने पुलिस से किराएदारों और घरेलू सहायि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST)
किराएदारों व घरेलू सहायिकाओं के सत्यापन की मांग
किराएदारों व घरेलू सहायिकाओं के सत्यापन की मांग

जागरण संवाददाता, नोएडा

सेक्टर-122 की आरडब्ल्यूए ने पुलिस से किराएदारों और घरेलू सहायिकाओं के सत्यापन की मांग की है। आरडब्ल्यूए के अनुसार सेक्टर में कई कोठियां हैं। सभी ने अपने घरों पर काम करने के लिए नौकर और घरों के बाहर सुरक्षा गार्ड भी रखे हुए हैं। ऐसे बहुत से निवासी हैं, जो अपने कामों से कई दिनों तक बाहर रहते हैं। ऐसे में ये लोग घरों की रखवाली को सुरक्षा गार्ड और घरेलू सहायिकाओं के भरोसे पर छोड़ जाते हैं। पुलिस वेरिफिकेशन न होने के कारण कई समस्याएं पैदा हो रही है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि किराएदारों और घरेलू सहायिकाओं के बारे में पिछले दिनों कुछ शिकायतें भी मिली थी, जिसके चलते इनका वेरिफिकेशन करना जरूरी है। इस मुद्दे को इससे पहले भी कई बार उठाया गया है। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बार-बार सूरजपुर जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में इसका सेल नोएडा में भी होना चाहिए या ऑनलाइन कर दिया जाना चाहिए। 15 दिन के अंदर सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी