फर्जीवाड़ा कर कारोबारी के खाते से 50 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, नोएडा : फर्जीवाड़ा कर साइबर जालसाज सेक्टर 77 में रहने वाले टाइल्स कारोबारी अभिनव गोयल के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस मिलने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। अभिनव की बरौला में टायल्स की दुकान है। बृहस्पतिवार रात दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अचानक खाते से 50 हजार रुपये निकलने का एसएमएस मिला। कस्टमर केयर से पता लगा कि डेबिट कार्ड से ऑन लाइन शॉ¨पग की गई है जबकि फर्जीवाड़े के दौरान डेबिट कार्ड उनके पास ही मौजूद था। उन्होंने तत्काल कस्टमर केयर को फोन कर कार्ड ब्लाक करवाया। उन्होंने कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस और साइबर सेल से फर्जीवाड़े की शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:04 PM (IST)
फर्जीवाड़ा कर कारोबारी के खाते से 50 हजार निकाले
फर्जीवाड़ा कर कारोबारी के खाते से 50 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, नोएडा :

फर्जीवाड़ा कर साइबर जालसाज सेक्टर 77 में रहने वाले टाइल्स कारोबारी अभिनव गोयल के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस मिलने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। अभिनव की बरौला में टायल्स की दुकान है। बृहस्पतिवार रात दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अचानक खाते से 50 हजार रुपये निकलने का एसएमएस मिला। कस्टमर केयर से पता लगा कि डेबिट कार्ड से ऑन लाइन शॉ¨पग की गई है जबकि फर्जीवाड़े के दौरान डेबिट कार्ड उनके पास ही मौजूद था। उन्होंने तत्काल कस्टमर केयर को फोन कर कार्ड ब्लॉक करवाया। उन्होंने कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस और साइबर सेल से फर्जीवाड़े की शिकायत की है। उधर, सेक्टर 50 निवासी शिखा बुधवार शाम सेक्टर 50 मार्केट में खरीदारी करने गई थी। तभी उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये निकलने का एसएमएस मिला जबकि क्रेडिट कार्ड उनके पास ही मौजूद था। उन्होंने तत्काल कस्टमर केयर को फोन कर कार्ड ब्लॉक करवाया और पुलिस से शिकायत की। वहीं सेक्टर 22 निवासी अशोक दुबे एक निजी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार रात वह सेक्टर 22 में ही एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। आरोप है कि पांच हजार रुपये निकालने के लिए उन्होंने प्रॉसेस किया। खाते से पांच हजार रुपये भी कटे, लेकिन एटीएम से केवल साढ़े चार हजार ही निकले। कस्टमर केयर से संपर्क करने पर बैंक जाकर शिकायत करने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी