रिटायर्ड फौजी के खाते में साइबर अपराधियों ने लगाई सेंध

संवाद सहयोगी दादरी साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी के खाते से 2.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:28 PM (IST)
रिटायर्ड फौजी के खाते में साइबर अपराधियों ने लगाई सेंध
रिटायर्ड फौजी के खाते में साइबर अपराधियों ने लगाई सेंध

संवाद सहयोगी, दादरी : साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी के खाते से 2.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। ये रकम पीड़ित ने घर बनवाने के लिए बैंक से लोन ली थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत जारचा कोतवाली पुलिस व साइबर सेल से की है।

दादरी क्षेत्र के गांव सीदीपुर निवासी ओम प्रकाश शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं। उनका खाता एनटीपीसी परिसर स्थित एसबीआइ बैंक में है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने घर बनाने के लिए पेंशन पर तीन लाख रुपये का बैंक लोन लिया था। लोन की रकम बैंक स्टाफ ने उनके खाते मे 17 अक्टूबर को दर्ज कर दी। अगले दिन रविवार होने से वे खाते से पैसा नहीं निकाल सके। इसके बाद 19 अक्टूबर को वे खाते से पैसा निकालने बैंक शाखा में पहुंचे, तो पता चला कि खाते में रकम ही नहीं है। कुल 11 बार में 25-25 हजार रुपये कर उनके खाते से दो लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी