जिम्स के नर्सिंग कालेज में दिसंबर से दाखिले : ब्रिग. डा. आरके गुप्ता

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में दिसंबर से दू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:57 PM (IST)
जिम्स के नर्सिंग कालेज में दिसंबर से दाखिले : ब्रिग. डा. आरके गुप्ता
जिम्स के नर्सिंग कालेज में दिसंबर से दाखिले : ब्रिग. डा. आरके गुप्ता

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में दिसंबर से दूसरे सप्ताह से नर्सिंग कालेज के दाखिले शुरू हो जाएंगे। संस्थान में 60 सीट के कालेज के लिए शासन से मंजूरी पहले ही मिल गई थी। अब दाखिले के लिए भी संस्थान का नाम सूची में शामिल कर लिया गया है। नर्सिंग कालेज के शुरू होने से पहले इसकी निरीक्षण किया गया। ये जानकारी जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि 40 सीट के पैरामेडिकल कोर्स की भी जल्द शुरुआत की जाएगी। शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

जिम्स को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल बनाने के लिए जिम्स गवर्निंग बाडी प्रयासरत है। यहां स्तन कैंसर की जांच, 300 रुपये में कैंसर की जांच, बच्चों के मधुमेह इलाज के लिए इंसुलिन, हेल्पलाइन से एंबुलेंस की बुकिग, डायलेसिस, अमृत फार्मेसी आदि की सुविधा दी जा रही है। अगले एक-दो महीने में मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट शुरू होने वाला है। अब नर्सिंग कालेज की शुरुआत हो गई है। बीएससी नर्सिंग कोर्स की शुरुआत होने से पहले निरीक्षण के लिए मेट्रो कालेज आफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर स्नेहा मैथ्यू व मैक्स इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च गौतमबुद्ध नगर के वाइस प्रिसिपल मनीश बिजलावन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कालेज, लाइब्रेरी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं समेत आदि आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद फैकल्टी से साथ चर्चा की। इस दौरान जिम्स नर्सिंग कालेज की प्रभारी व पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा. शिवानी कल्हन, डीन डा. रंभा पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सौरभ श्रीवास्तव, डा. बृजमोहन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी