चोरी की जांच में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल जुटी

जागरण संवाददाता, नोएडा : सुप्रीम कोर्ट के वकील सुधीर कुमार वालिया के कार्यालय में हुई चोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:19 AM (IST)
चोरी की जांच में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल जुटी
चोरी की जांच में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल जुटी

जागरण संवाददाता, नोएडा : सुप्रीम कोर्ट के वकील सुधीर कुमार वालिया के कार्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश करने का पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम सेल को भी शामिल कर लिया गया है। सर्विलांस टीम सोमवार से ही जांच में जुटी हुई है। चोरी गए कंप्यूटर में पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों का महत्वपूर्ण और गोपनीय डेटा भी बताया जा रहा है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस पर वारदात के पर्दाफाश का दबाव बढ़ गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसएसपी ने कोतवाली पुलिस के साथ सेक्टर 29 चौकी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई है। चोरी का जल्द पर्दाफाश न होने पर कार्रवाई भी हो सकती है।

बता दें कि सेक्टर 93ए स्थित एटीएस विलेज सोसायटी में रहने वाले सुधीर कुमार वालिया सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वह पंजाब पुलिस के नियमित वकील भी हैं और उसके सभी मामलों को देखते हैं। उनका सेक्टर 29 स्थित मकान नंबर 855 में कार्यालय है। रविवार को कार्यालय बंद था। सोमवार सुबह नौ बजे वह पहुंचे, तो कार्यालय से चार कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, रेडियो समेत अन्य सामान चोरी हो चुका था। पहली प्रैक्टिस में मिली फीस से उन्होंने 20 साल पहले रेडियो खरीदा था। सुधीर वालिया का कहना है कि कंप्यूटर में वर्ष 1980 से 1990 के बीच पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के केस से जुड़े महत्वपूर्ण और गोपनीय डेटा हैं। एक लाख से अधिक पेज का यह डेटा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहे बड़े केस का डेटा भी शामिल है। आतंकवादियों से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। एसपी सिटी सुधा ¨सह का कहना है कि पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। जांच में क्राइम ब्रांच के साथ साइबर सेल को भी शामिल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी केस को मॉनीटर कर रहे हैं। आरोपितों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी