जिले में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 14 हुए

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय केसों की संख्या घटकर 14 रह गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:55 PM (IST)
जिले में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 14 हुए
जिले में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 14 हुए

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय केसों की संख्या घटकर 14 रह गई है। मंगलवार को जिले में बीते 24 घंटे में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं दो लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक 62,867 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वालों की संख्या के आधार पर जिला पांचवें स्थान पर है। वहीं, सक्रिय मरीजों के लिहाज से दूसरे स्थान पर है। अबतक संक्रमण से 467 लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए जिले के 26 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निश्शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित हुआ। इनमें 18 पार आयु के 6,634 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें 1,837 को पहली व 4,797 को दूसरी डोज लगी। जिले में अबतक 27 लाख 34 हजार 531 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा है। इनमें 17 लाख 88 हजार 834 को पहली वहीं 9 लाख 45 हजार 697 को दोनों डोज लग चुकी है। मंगलवार को 20 निजी केंद्रों पर भी टीकाकरण शिविर आयोजित हुआ। इनमें 995 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

-----

कोरोना मीटर गौतमबुद्ध नगर

24 घंटे में मिले मामले- 0

जिले में सक्रिय केस-14

24 घंटे में टीकाकरण- 7,629

अबतक कुल टीकाकरण- 27.34 लाख

chat bot
आपका साथी