अवैध सीवर कनेक्शन हटाने के निर्देश

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-28 में कार मार्केट की ओर से अवैध कब्जा कर सीवर लाइन बिछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:05 AM (IST)
अवैध सीवर कनेक्शन हटाने के निर्देश
अवैध सीवर कनेक्शन हटाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-28 में कार मार्केट की ओर से अवैध कब्जा कर सीवर लाइन बिछाई गई है। उसे अवैध रूप से प्राधिकरण की सीवर लाइन में जोड़ दिया गया है। इसका तत्काल विच्छेदन कर नियमानुसार कार्रवाई करें। यह निर्देश मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने जल सीवर उपमहाप्रबंधक बीएम पोखरियाल को दिया है। साथ ही सिविल अधिकारियों से कहा है कि सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी के लिए नालियों का एस्टीमेट तैयार कर समस्या का निदान कराएं।

सीवर ओवरफ्लो होने के चलते सेक्टर-28 में गंदा पानी भर रहा है। इसकी शिकायत सेक्टरवासियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को दी थी। मंगलवार को प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जल, उद्यान, सिविल, सफाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेक्टर-28 की सीवर लाइन जहां से निकलती है, उसके पीछे अवैध रूप से कार बाजार बसा है। कुछ मकान भी बाजार की आड़़ में बना दिया गया है। इनकी सीवर लाइन सेक्टर-28 की सीवर लाइन से जोड़ा गया है। यह आगे सेक्टर-29 नाले में गिरता है। ऐसे में बारिश के चलते इसमें इतनी गाद भर जाती है कि यह बैक मारता है। ऐसे में सेक्टर में गंदा पानी भर जाता है। ऐसे में गठित समिति को निर्देश दिए कि सीवर के लाइन को सही किया जाए। पंप के जरिये पानी की निकासी व गाद की सफाई की जाए। वहीं सेक्टर-29 के मेन नाले की सफाई की जाए। जिसमें कम से कम तीन तक मीटर पानी भरा जा सके। इसकी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी