बंधक बना लूटपाट, खाते से रुपये निकाले

जागरण संवाददाता नोएडा कंपनीकर्मी को तीन बदमाशों ने बंधक बना लूटपाट की। वारदात शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:39 PM (IST)
बंधक बना लूटपाट, खाते से रुपये निकाले
बंधक बना लूटपाट, खाते से रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कंपनीकर्मी को तीन बदमाशों ने बंधक बना लूटपाट की। वारदात शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे गंगा शॉपिग कांप्लेक्स के पास की है। दो डेबिट कार्ड से करीब 23 हजार रुपये निकाल कुछ देर बाद तिलपता गोल चक्कर के पास छोड़कर फरार हो गये। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। आंबेडकर विहार सेक्टर-37 निवासी मोविद अख्तर ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वह कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हैं। मोविद अख्तर ने बताया कि वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह कंपनी की कार से सेक्टर-40 से गंगा शॉपिग कांप्लेक्स गये थे। वापस आने के लिए उन्होंने कार का दरवाजा खोला ही था कि तीन बदमाश ने उन्हें कार में ही बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनके हाथ पर पेचकस से हमला किया और फिर कंधे पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद बंधक बना शहर में काफी देर तक घुमाया। नशीला पदार्थ भी पिला दिया। उनके पास मौजूद 37 हजार पांच सौ रुपये नकदी, मोबाइल, डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान साथ ले गये। दो डेबिट कार्ड से करीब 23 हजार रुपये भी निकाले गये। इसके बाद खोदना खुर्द के पास उनकी कार को छोड़ उन्हें दूसरी कार में बैठकर ले गये। कुछ देर बाद बदमाश उनकी जेब में कार की चाबी और मोबाइल रखकर तिलपता के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार उनकी कार कुछ देर बाद पुलिस की मदद से बरामद हुई।

उधर, कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बंधक बनाकर लूटपाट मामले की शिकायत मिली है। प्रथम ²ष्टतया मामला संदिग्ध है। उनकी कार उसी दौरान बरामद हो गई है। मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी