सेक्टर-16ए भूमिगत पार्किंग में वाणिज्यिक दुकानों की हुई नीलामी

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-16-ए स्थित भूमिगत कार पार्किंग में वाणिज्यिक दुकानों की ई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:19 PM (IST)
सेक्टर-16ए भूमिगत पार्किंग में वाणिज्यिक दुकानों की हुई नीलामी
सेक्टर-16ए भूमिगत पार्किंग में वाणिज्यिक दुकानों की हुई नीलामी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-16-ए स्थित भूमिगत कार पार्किंग में वाणिज्यिक दुकानों की ई-नीलामी की गई। यहां पार्किंग की छत पर बनी नौ दुकानों का आवंटन किया गया। प्रत्येक दुकान के लिए दो से चार बिडर आए। प्राधिकरण को योजना से 12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। प्राधिकरण ने 9 से 26 मार्च 2021 तक योजना निकाली थी। योजना को 15 दिन तक विस्तारित किया गया। जिसकी ई-नीलामी आज पूर्ण हुई। योजना के तहत यहां बनी दुकानें 48.96 वर्ग मीटर, 65.85 वर्ग मीटर, 119.06 वर्ग मीटर, 123.34 वर्ग मीटर की दो-दो दुकानें व 81.52 वर्ग मीटर की एक दुकान है। लगाई गई बोली और आरक्षित मूल्य के बीच न्यूनतम 24 हजार से 15.50 लाख रुपये तक का अंतर रहा। बता दें फिल्म सिटी में और कहीं भी व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो रही हैं। ऐसे में यहां खोली जाने वाली दुकानों में काफी संख्या में ग्राहक आएंगे।

chat bot
आपका साथी