गुदगुदा गया मिर्जा गालिब के पुनर्जन्म पर आधारित हास्य नाटक

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण की ओर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:56 PM (IST)
गुदगुदा गया मिर्जा गालिब के पुनर्जन्म पर आधारित हास्य नाटक
गुदगुदा गया मिर्जा गालिब के पुनर्जन्म पर आधारित हास्य नाटक

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण की ओर से तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। शनिवार को आयोजन के दूसरे दिन लेखक एवं निर्देशक डा. एम सईद आलम कृत नाटक 'गालिब इन न्यू डेल्ही' का मंचन किया गया, जिसके प्रस्तुतकर्ता प्यरोज ट्रूप रहे।

'गालिब इन न्यू डेल्ही' उर्दू भाषा के महानतम शायर मिर्जा गालिब के नई दिल्ली में पुनर्जन्म की कल्पना पर आधारित एक लोकप्रिय हास्य नाटक है, जिसमें मिर्जा गालिब का जन्म नई दिल्ली में हो जाता है, जिसमें उनकी मुलाकात विभिन्न हास्यास्पद चरित्रों से होती है, जिनकी हास्यास्पद उर्दू से मिर्जा गालिब बहुत परेशान होते हैं। ऐसे दृश्य और संवाद को सुनकर दर्शक हंसते रहे। नाटक का प्रदर्शन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया तथा सभी कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया। डा. एम सईद आलम को विशेष रूप से हिदी और उर्दू थिएटर में कई नाटक देने के लिए जाना जाता है, जिनके नाटकों का भारत और विदेशों में व्यापक रूप से प्रदर्शन किया गया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के नाट्य समारोह का आयोजन अत्यावश्यक है। भविष्य में भी इस प्रकार के नाट्य समारोह प्राधिकरण द्वारा कराए जाते रहेंगे, जिससे नोएडावासी नाट्य मंचन का आनंद ले सकें। महोत्सव तीसरे व अंतिम दिन 'डाकघर' तथा 'टू गांधी विद स्पेलिग मिस्टेक' नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा, प्रवीण कुमार मिश्र, ओएसडी डा अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी