सेक्टर-82 में मुसीबत का सबब बना बंद गेट

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-82 में पेरिफेरल रोड पर लगे गेट को खुलवाने व अतिक्रमण मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:05 AM (IST)
सेक्टर-82 में मुसीबत का सबब बना बंद गेट
सेक्टर-82 में मुसीबत का सबब बना बंद गेट

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-82 में पेरिफेरल रोड पर लगे गेट को खुलवाने व अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उद्योग विहार आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण से मांग की है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के अनुसार सेक्टर-82 में उद्योग विहार, मधुबन अपार्टमेंट एवं स्वर्णिम विहार के निवासियों के आने जाने के लिए पेरिफेरल रोड पर गेट है। अब इस रोड पर स्थानीय निवासियों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने व गेट को खुलवाने के लिए आरडब्ल्यूए ने पत्र के जरिए प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत कराया है।

सड़क के दोनों तरफ किया जा रहा अवैध शेड का निर्माण

उद्योग विहार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसकारण सेक्टर के पहुंच मार्ग 18 मीटर पेरिफेरल रोड पर लगे गेट नंबर एक को बंद कर दिया गया। इसमें सभी सोसायटियों की आरडब्ल्यूए और निवासियों ने पूरा सहयोग दिया और गेट नंबर दो से आवाजाही करने लगे। लेकिन अब देश में पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया लागू है। इसलिए बंद गेट को अतिशीघ्र खुलवाया जाए। पहले की तरह गेट नंबर एक से प्रवेश व गेट नंबर दो से निकास की प्रक्रिया को जारी कराया जाए। उन्होंने बताया कि पेरिफेरल रोड चारों सोसायटियों का सामूहिक पहुंच मार्ग है। इसके बावजूद स्वर्णिम विहार डुप्लेक्स द्वारा इस मार्ग पर कब्जा करने के लिए दोनों तरफ अवैध शेड का निर्माण कराया जा रहा हैं, जिससे दिनोंदिन निवासियों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी