स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर फंड बनवाने की मांग

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन में मंगलवार को प्राधिकरण स्वच्छता कर्मचारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:56 PM (IST)
स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर फंड बनवाने की मांग
स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर फंड बनवाने की मांग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन में मंगलवार को प्राधिकरण स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याओं को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पवार ने सुना। इस मौके पर प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नोएडा प्राधिकरण में 2.5 फीसद को समाप्त करवाना, स्वच्छता कर्मी के बच्चों को प्राधिकरण द्वारा आवंटित सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में निश्शुल्क शिक्षा दिलवाने का प्रविधान करने की मांग की गई। स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर फंड प्राधिकरण में बनवाया जाए, स्वच्छता कर्मियों के लिए समस्त साइड पर स्टोर रूम बनवाए जाएं। स्थाई व अस्थाई स्वच्छता कर्मियों को सरकारी छुट्टियों में कार्य करने के एवज में एक दिन की जगह चार दिन का वेतन मासिक 4800 रुपये वेतन में जोड़कर दिया जाए। जन स्वास्थ्य विभाग से फेस एप को समाप्त किया जाए। स्वच्छता कर्मियों के पदों पर तुरंत बढ़ोतरी कर भर्ती की जाए। संविदाकर्मी के कार्य के समय में मृत्यु होने पर 15 लाख का मुआवजा प्राधिकरण द्वारा दिया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य अंजना पवार, जन स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ परियोजना अभियंता एससी मिश्रा, सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष विजेंद्र लोहिया, जिला महामंत्री बिल्लू सिंह सूद, ताराचंद, सोनू कजानिया, जानी वेद, राजू चड्ढा, मोनू समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी