सामान्य ज्ञान के सवालों में उलझे क्लैट परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता नोएडा कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एडि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:15 PM (IST)
सामान्य ज्ञान के सवालों में उलझे क्लैट परीक्षार्थी
सामान्य ज्ञान के सवालों में उलझे क्लैट परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2020) परीक्षा सोमवार को सेक्टर-62 स्थित आइऑन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर हुई। यहां कोराना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षार्थियों को मास्क और ग्लव्स दिए गए। प्रवेश द्वार पर छात्रों को सैनिटाइज किया गया और थर्मल स्क्रीनिग हुई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया की ऑनलाइन परीक्षा में सवाल लंबे आए थे। सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल उलझाने वाले थे। दोपहर की पाली में आयोजित परीक्षा में शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। हर परीक्षार्थी को एक सीट छोड़कर बिठाया गया था। वर्जन..

प्रश्नपत्र बहुत लंबा था। सवाल हल करने में काफी समय लग रहा था। कुछ हिस्सा बहुत आसान भी था, जबकि कुछ सवालों को हल करने में अधिक समय लगा।

-समृद्धि परीक्षा में लॉजिकल रीजनिग का भाग अच्छा था, जबकि गणित के सवालों में बहुत समय लगा। सामान्य ज्ञान के सबसे अधिक सवाल आए थे।

-अयानिका

chat bot
आपका साथी